अयोध्या, सितम्बर 10 -- सोहावल,संवाददाता। लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को रौनाही थाना क्षेत्र में इब्राहिमपुर के पास हुए हादसे में घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। मामले में मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार सुबह अपने गांव के पास ऑटो खड़ीकर सवारी का इंतजार कर रहे गोपीनाथपुर के मजरे नेवादा निवासी करीब 48 वर्षीय प्रकाशचंद्र मिश्र के ऑटो में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मर दी थी। वह सोहावल से अयोध्या के बीच टेंपो चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के बाद घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया था। जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था।इलाज के दौरान रात नौ बजे उसकी मौत हो गई। उपनिरीक्षक बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को मृतक के पुत्र सूरज मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ...