संभल, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में दो दिन पहले हुए मारपीट प्रकरण के घायलों के मेडिकल परीक्षण को लेकर सीएचसी चिकित्सक और थाना प्रभारी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और ऑडियो के चलते और गरमा गया है। गुरुवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने किरन पत्नी रामकिशोर और नीलम पत्नी प्रेम सहित अन्य घायलों को सैम चोट लिखकर सीएचसी में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था। यहां डॉ. नरेश यादव ने पुरुष घायल भगवानदास का मेडिकल तो कर दिया, लेकिन महिलाओं की चोट न मिलने पर मजरूम चिट्ठी दुरुस्त करने की बात कहकर फाइल वापस थाना भेज दी। इसी को लेकर थाना प्रभारी मेघपाल सिंह और चिकित्सक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में डॉ. नरेश यादव अपनी व्यथा व्यक्त करते दिख रह...