बलरामपुर, दिसम्बर 22 -- बलरामपुर,संवाददाता। सीएमओ कार्यालय कक्ष में कोहरा व खराब मौसम के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के प्रभावी चिकित्सकीय उपचार एवं समय से प्रबंधन के संबंध में सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बैठक की। जिसमें सीएचसी अधीक्षकों को केंद्रों पर जरूरी दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता पर चर्चा किया। सीएमओ ने कहा कि शीतकालीन मौसम में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सभी स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट मोड में रखा जाए। आकस्मिक सेवाओं, एम्बुलेंस व्यवस्था, दवाओं, ऑक्सीजन, जीवनरक्षक उपकरणों एवं प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। कहा कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार एवं रेफरल सेवाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि जनहानि को न्यूनतम किया जा सके। आपा...