फतेहपुर, जनवरी 14 -- थरियांव/असोथर।थाना क्षेत्र के टीकर गांव में हुई किसान रामसुमेर सिंह की हत्या हमलावरों ने बड़े ही बेरहम तरीके से की है। घटनास्थल देख कर जो संभावना है उसके अनुसार हमलावर पहले ही घात लगाए अरहर के खेत में छिपे बैठे थे। रामसुमेर के आते ही उन्हें पकड़ लिया। किसान ने भागने की कोशिश की जिसमें उसकी जैकेट और मफलर गिर गए। लेकिन हमलावरों ने खेत में ही उसे पकड़ लिया। घसीट कर ले गए। पुलिस को आशंका है कि कम से तीन लोग हत्या में शामिल थे। दो ने हाथ पैर पकड़े और एक ने गड़ासे से गला रेता जब तक सुमेर सिंह की मौत नहीं हो गई। हालांकि गड़ासा या अन्य कोई धारदार हथियार अब तक पुलिस को मिला नहीं है। जिस बेरहमी से रामसुमेर की हत्या की गई है। उसको देखकर तो यही लग रहा है कि रामसुमेर के प्रति किसी के मन में भारी गुस्सा था। निर्ममता पूर्वक की गई हत...