सहारनपुर, सितम्बर 18 -- बुधवार देर रात शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश के बाद क्षेत्र की सभी बरसाती नदियों में बाढ़ आ गई। नदियों के रौद्र रूप के चलते जहां संपर्क मार्ग बाधित होने से दर्जनों गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कटा रहा, वहीं मिर्जापुर के गांव फतेउल्लापुर में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज के पास बह रही गांगरोह नदी के उफान से किसानों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई। नदियों में आई बाढ़ से तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल बना है। मैदानी एवं पहाड़ी क्षेत्र में हो रही भरी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार की रात हुई भारी बारिश से शिवालिक से निकलने वाली सभी नदियां करीब 14 घंटे उफान पर रही। शाहपुर गाड़ा के पास बह रही गांगरोह नदी, सह्श्रा, कोढ़डी, हिंडन नदी के रौद्र रूप के चलते मिर्जापुर-सुंदरपुर मार्ग पूरी...