प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा-यमुना के तेजी से बढ़ते जलस्तर का असर अब घाट किनारे व्यवसाय करने वालों पर भी पड़ने लगा है। यहां तक कि दूसरे घाटों की ओर पलायन और स्थान कब्जा करने को लेकर मारपीट भी होने लगी है। इसी तरह का मामला दशाश्वमेध घाट पर तख्त रखने को लेकर हुआ। जिसमें एक पक्ष ने शनिवार देर रात दारागंज में पवन मिश्रा को गोली मार दी। पैर में दो गोली लगने से घायल को परिजनों ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है। दारागंज निवासी पवन मिश्रा उर्फ लखन और ऋतिक मिश्रा संगम तट पर पूजापाठ कराते हैं। जलस्तर बढ़ने दोनों पक्ष शनिवार शाम दशाश्वमेध घाट पहुंचे और अपनी-अपनी तख्त लगाने लगे। इसको लेकर दोनों पक्ष के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। पुलिस न...