बुलंदशहर, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को भी पूरी श्रद्धा, अटूट आस्था और उत्साह से मनाया गया। दो दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व के अंतिम दिन जिले के गंगा घाटों पर मिनी कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला। कड़ाके की ठंड और शीतलहर पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दी। अनूपशहर, नरोरा, अहार, रामघाट, राजघाट और कर्णवास के घाटों पर तड़के से ही हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य देव की उपासना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। लोगों ने जगह-जगह भंडारे लगाकर प्रसाद का वितरण किया। गंगा घाटों पर पूरे दिन वातावरण भक्तिमय रहा। मकर संक्रांति पर्व जिले में इस बार दो दिन तक मनाया गया है। बुधवार को भी पर्व के दिन लोगों में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने आस्था के साथ एक दूसरे के साथ मिलकर पर्व मनाया। गुरुवार को भी मकर संक्रांति म...