घाटशिला, अक्टूबर 14 -- मुसाबनी। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जाने की तारीख तय की गई है। इसे लेकर आचार संहिता क्षेत्र में लागू है, चुनाव संबंधी प्रक्रिया का चरण प्रारंभ हो चुका है। सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी निर्वाचन सूचना की प्रति प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सूचना पट सहित प्रखंड के पंचायत समिति कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, हल्का कार्यालय भवन, सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया है। इस निर्वाचन सूचना प्रति में जानकारी दी गई है कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार 13 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नामांकन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के प्रथम तल के कमरा नंबर-16 में नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे। बता दें कि न...