घाटशिला, अक्टूबर 17 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार घाटशिला सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अपने-अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आधार बनाकर मैदान में उतरे हैं। घाटशिला सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने पिता और झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प जताया है। घाटशिला सीट पर उपचुनाव रामदास के निधन के कारण कराया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन का दांव भी अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की विरासत पर टिका हुआ है। चंपई को 'कोल्हान टाइगर' के रूप में जाना जाता है। यह उपनाम उन्हें झारखंड राज्य आंदोलन के दौरान...