घाटशिला, अक्टूबर 11 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। घाटशिला उपचुनाव को लेकर विगत दिनों कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। उन्होंने घाटशिला उपचुनाव को लेकर चेकपोस्ट बनाकर सभी वाहनों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया था। इसको लेकर शुक्रवार को जादूगोड़ा मोड़ चौक पर नया चेकपोस्ट बनाया गया है जहां गोलमुरी पुलिस लाइन से पुलिस अधिकारी संदीप कुमार की तैनाती सशस्त्र बल के साथ की गई है। इस बारे में एएसआई संदीप कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तहत चेकपोस्ट काम करेगा। चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी तरह के चार पहिया वाहन में छुपाकर ले जा रहे अवैध हथियार, दारू, पैसे की खेप की जांच की जाएगी ताकि घाटशिला उपचुनाव में किसी प्रकार की खलल पैदा न हो व मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को देखते हुए ...