जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा में जारी है। यह प्रशिक्षण 30 अक्तूबर से शुरू हुआ था। पहले दिन पीओ और पी-1 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया, वहीं शुक्रवार को पी-2 और पी-3 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर किया गया। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव है, इसलिए प्रत्येक मतदान कर्मी को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी से करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदान दिवस पर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है और सभी कर्मी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्दे...