घाटशिला, जनवरी 1 -- घाटशिला, हिटी। नये साल के अवसर पर गुरुवार को घाटशिला अनुमंडल के कई पर्यटन स्थल पर्यटक व स्थानीय लोगों से गुलजार रहे। लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान अनुमंडल के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक घाटशिला के बुरुडीह डैम में पर्यटक एवं स्थानीय लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। वहीं, लोगों ने डैम में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए बुरुडीह डैम में सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त की गयी थी। इस क्रम में दंडाधिकारी के साथ-साथ घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ सुरक्षा का कमान संभाले रखा था। सुबह से ही उमड़ने लगे थे लोग डैम के आसपास गुरुवार की सुबह से ही पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। लोग खाना बनाने के समान के साथ-साथ अन्य समान भी लेक...