घाटशिला, अक्टूबर 31 -- घाटशिला, संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण हुई असमय बारिश से किसानों को अपनी फसल में भारी क्षति उठानी पड़ी है। किसान सुनील महतो, पंचानन महतो, तपन महतो, मोहिनी सिंह आदि लोगों ने बताया फसल पककर तैयार खड़ी थी, कुछ तैयार फसलों को किसानों ने काट कर खेतों में सूखने के लिए छोड़ रखा था। अचानक आई तेज हवा और बारिश से खड़ी फसल गिर गई और और काट कर सूखने के लिए छोड़े गए धान के पौधे पानी में डूब गए। जिससे धान की एवं धान की बाली की गुणवत्ता पर कमी आ गई। भींगे धान को ही किसान किसी प्रकार खेत से निकालकर ऊपरी जगह पर लाकर सुखाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार की दोपहर के समय हुई बारिश ने मुसीबत और बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का क्रम एक नवंबर तक जारी रह सकता है, ऐसे में किसानों की रही सही उ...