घाटशिला, दिसम्बर 19 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के कालचीति पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांव मे दर्जनों जलमीनार खराब है। इससे ग्रामीणों मे तीव्र आक्रोश है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जलमिनार खराब होने से ग्रामीण महिलाओ को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी को लेकर महिलाए गांव से काफी दूर पर स्थित एक चापाकल से पानी लाकर दैनिक दिनचर्या करती है। ग्रामीणों की शिकायत पर घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू नें बांधडीह चौक मे तीन माह से खराब पड़े सोलर चालित जलमीनार का निरीक्षण किया। ग्रामीणों नें श्रीमती मुर्मू को पेयजल संकट से अवगत कराया । जिला परिषद सदस्य नें कहा कि सरकार फण्ड की कमी से जूझ रही है। इस सम्बन्ध मे उपायुक्त से बात कर के मरम्मत हेतू पहल करेंगे, साथ ही विभाग से भी बात कर शीघ्र जलमिनार को ठीक ...