मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले के पन्द्रह बालू घाट के बंदोबस्ती की प्रक्रिया खनन विभाग ने शुरु कर दी है। कई वर्षों से टेंडर के बावजूद किसी ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था। इस बार बालू घाट बंदोबस्त करने में खनन विभाग सफल होगा या नहीं यह समय बताएगा। गंडक नदी, तियर नदी व बूढ़ी गंडक नदी के उजले बालू घाट का टेंडर होना है। इन घाटों का होना है टेंडर : गंडक नदी पर सिकटा बालू घाट को आठ भाग में बांटा गया है। सिकटा एक से लेकर आठ तक अलग बालू घाट बनाये गये हैं। वहीं सत्तर घाट एक, सत्तर घाट दो व डुमरियाघाट बालू घाट है। सभी गंडक नदी पर ही है। इसके अलावा गंडक नदी पर पिपरा बालू घाट व गोविन्दगंज बालू घाट है। तीयर नदी पर छौड़ादानो व लखौरा बालू घाट है। वहीं बूढ़ी गंडक नदी पर लालबेगिया बालू घाट है। बूढ़ी गंडक नदी पर लालबेगिया बालू घाट है जिसका टेंड...