बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- घाटकुसुम्भा के किसानों को फसल क्षति का मिलेगा मुआवजा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल नहीं होने के बावजूद भी घाटकुसुम्भा प्रखंड के सभी पांच पंचायत के किसानों को फसल क्षति का मुआबजा दिया जायेगा। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जिला कृषि महकमा ने फसल क्षति देने के लिए आवेदन लेने का काम शुरू कर दिया है। डीएओ सुजाता कुमारी ने बताया कि कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किसानों को आवेदन देना होगा। आवेदनों की जांच होने के बाद किसानों के खाते में रुपया भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्हीं किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जायेगा, जिनकी फसल 33 फीसदी तक क्षतिग्रस्त हुई है। विभाग द्वारा भी फसल क्षति का आकड़ा जुटाया गया था, जिसमें 16 सौ हेक्टेयर में फसल क्षति की बात सामने आई थी। एक किसान को अधिकतम ...