बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- घाटकुसुंभा के लोग 19 को देंगे धरना घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। घाटकुसुंभा को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कराने की मांग को लेकर 19 सितंबर को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया जाएगा। घाटकुसुम्भा निवासी रघुनंदन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। उसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंप गया था। लेकिन, अबतक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इसलिए बाढ़ पीड़ित घाटकुसुम्भा के लोग अब धरना देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...