गिरडीह, मई 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चतरो-चकाई रोड पर घघरा मोड़ के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुरचुट्टा गांव के 45 वर्षीय मुंशी बेसरा है। इस संबंध में बताया गया कि मुंशी बेसरा बाइक से अपने गांव खुरचुट्टा से चकाई जा रहा था। इसी क्रम में घाघरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...