गुमला, जनवरी 21 -- घाघरा प्रतिनिधि। न्यू स्टार फुटबॉल क्लब घाघरा के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर रन्हे स्थित स्टेडियम में शहीद देवनारायण भगत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में सीओ खाखा सुशील कुमार, शिवकुमार भगत, अनिरुद्ध चौबे और शहीद की मां नीलू भगत सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।उद्घाटन मैच फुटबॉल क्लब नदिया लोहरदगा और शैली स्पोर्ट्स गुमला के बीच खेला गया, जिसमें नदिया की टीम ने तीन गोल से जीत हासिल की। सीओ खाखा ने कहा कि टूर्नामेंट शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर है और युवाओं को खेल के माध्यम से लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा मिलती है। शिवकुमार भगत ने शहीद के योगदान और युवाओं को प्रेरित करने वाले गुणों की सराहना की,जबकि अनिरुद्ध चौबे ने नशा से दूर रहने की नसीहत दी। इससे पहले अतिथियो...