गुमला, सितम्बर 22 -- घाघरा, प्रतिनिधि। विश्व शांति दिवस के अवसर पर रविवार को राज विद्या केंद्र द्वारा घाघरा प्रखंड मुख्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी में बड़े बुजुर्ग हाथों में शांति, सद्भावना और अहिंसा जैसे संदेश लिखी तख्तियां लेकर विश्व शांति का संदेश घर-घर पहुंचे के नारों के साथ मुख्य सड़कों से गुजरते हुए क्षेत्र में शांति का संदेश फैलाया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज रोड से हुई और मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए कॉलेज मुहल्ला में समाप्त हुई। वक्ताओं ने कहा कि शांति के बिना समाज और राष्ट्र की प्रगति असंभव है और बच्चों में भाईचारे और सद्भावना का विकास भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में पहला कदम है।प्रभात फेरी का समापन सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित नागरिकों ने शांति, सद्भाव और आपसी भाई...