गुमला, अगस्त 27 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गयी। प्रदान के सहयोग से आदित्य हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के डा.दीक्षा कपूर की देखरेख में पेट से संबंधित 125 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। साथ ही दवायें भी दी गयी। जांच के क्रम में डा.दीक्षा ने बताया कि शिविर में पेट में दर्द,पेट फूलने,गैस बनने सहित पेट से जुड़े कई समस्या से ग्रसित मरीजों को इलाज किया गया। मरीजों को मौके पर उपलब्ध दवा दी गयी। उन्होनें कहा कि शिविर का मकसद मरीजों को गांव के स्तर पर सहुलियत-सहजता के साथ चिकित्सीय सुविधा-सहायता उपलब्ध कराने है। मौके डा.दीक्षा की टीम के साथ प्रदान के कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...