गुमला, जुलाई 11 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के गुनिया गांव निवासी बालो साहू ने अपने दो मवेशियों की चोरी को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके घर के आंगन में कई मवेशी बंधे थे,लेकिन चोरों ने केवल दो गायों को ही निशाना बनाकर चोरी कर लिया। पीड़ित बालो साहू ने पुलिस से मवेशियों की तलाश करने और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद ग्रामीणों में भी पशु चोरी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...