गुमला, जनवरी 4 -- घाघरा, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय के जग बगीचा मुहल्ले में शनिवार को चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए नगद रुपये और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता कौशल्या देवी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़िता ने घाघरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।कौशल्या देवी ने बताया कि शनिवार को वह जग बगीचा में लगने वाले साप्ताहिक हाट गई हुई थीं। इसी दौरान चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे नगद रुपये व गहनों की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि ऑटो खरीदने के उद्देश्य से डेढ़ लाख रुपये जमा किए थे,जो एक बक्से में रखे थे। वहीं उसकी ब्याहता पुत्री के बक्से में रखे 30 हजार रुपये नगद भी चोर ले गए। इस प्रकार कुल करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये नकद की चोरी हुई है। इसके अलावे चोरों ने...