गुमला, सितम्बर 21 -- घाघरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। खनन विभाग ने वाहन की अभिरक्षा को लेकर घाघरा पुलिस को लिखित आवेदन भी सौंपा है।हालांकि ट्रैक्टर जप्त किए जाने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अवैध माइनिंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के मुताबिक 15 अक्टूबर तक नदी से बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद घाघरा क्षेत्र की कई नदियों से धड़ल्ले से बालू उठाव जारी है। इससे पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन विभाग और पुलिस की लापरवाही से बालू माफिया को खुली छूट मिली हुई है।...