बहराइच, सितम्बर 11 -- बहराइच-लखनऊ हाईवे के प्रमुख पुल के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें पुलिस को कड़ी मशक्कत कर एक एक वाहन को निकलवा कर जाम हटवाया बहराइच, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के संजय सेतु पर गुरुवार दोपहर में एक ओवर लोड ट्रक के पिछले दोनों टायर तेज धमाके के साथ दग गए। जिसके चलते वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। पुल के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम गया। यह हालात देख पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। एसएचओ संतोष कुमार सिंह पहुंचे। कड़ी मशक्कत कर दोनों ओर से एक एक कर वाहनों को निकलवाया गया। लगभग दो घंटे तक हालात असमान्य रहे। बहराइच लखनऊ हाईवे हाईवे में जरवलरोड तिराहे से गोंडा लखनऊ हाईवे कनेक्ट होता है। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की हर समय भरमार रहती है। आए दिन पुल में दरार पड़ना आम हो गया है। जिसके चलते यातायात प...