आजमगढ़, सितम्बर 6 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। घाघरा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि शनिवार को धीमी हो गई। हालांकि डिघिया गेज पर जलस्तर खतरा बिंदु से ऊपर था। सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड के अधिकारियों के अनुसार बीते 24 घंटे में जलस्तर करीब 11 सेमी बढ़ा है। बढ़ाव धीमा होने से अब कटान तेज हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार अचल नगर, उरदिहा, गांगेपुर, परसिया, सहबदिया गांव में नदी लगभग 20 एकड़ जमीन काट चुकी है। कुछ किसान भूमिहीन हो गए हैं तो कुछ होने के कगार पर है। कुछ किसान दूसरे ठिकाने की तलाश कर रहे हैं। देवरा खास राजा के झगरहवा के पूरा में घाघरा नदी उपजाऊ जमीन और आबादी की जमीन दोनों काट रही है। कुछ किसानों कि जमीन बहुत सीमित मात्रा में रह गयी है। झगरहवा के पूरा में पांच लोगों के मकान घाघरा नदी के कटान के मुहाने पर है। इस गांव में 25 मकान घाघरा नदी...