आजमगढ़, सितम्बर 12 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर पर प्रवाहित घाघरा नदी के जलस्तर में घटाव जारी है। गुरुवार को जल स्तर में मामूली पांच से सात सेमी ही घटाव होने पर ग्रामीणों में पुन: जल स्तर बढ़ने की आशंका से चिंता बढ़ गई है। जबकि तीन दिनों तक लगातार जल स्तर 35 से 40 सेमी घट रहा था। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल जमाव से संक्रामक बीमारियों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। बदरहुआ गेज पर बुधवार को शाम 4 बजे नदी का जलस्तर 70.80 मीटर पर रहा। गुरुवार को शाम 4 बजे तक पांच सेमी घट कर 70.75 मीटर पर आ गया। डघिया गेज पर बुधवार को शाम 4 बजे नदी का जलस्तर 70.13 मीटर पर था। गुरुवार को शाम 4 बजे 11 सेमी घटकर 70.02 मीटर पर आ गया। जल स्तर में उतार- चढ़ाव के कारण तटवर्ती गांवों में कटान जारी है। उरदिहा, अचल नगर, देवारा खास राजा...