गुमला, जनवरी 22 -- घाघरा प्रतिनिधि घाघरा प्रखंड अंतर्गत जटया स्कूल में गुरूवार को शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बीडीओ दिनेश कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, बच्चों के रहन-सहन, पठन-पाठन की स्थिति तथा मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।बीडीओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए कक्षा में नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी पढ़ाई से जुड़े प्रश्न पूछे।मैट्रिक परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के लक्ष्य को लेकर बीडीओ ने बच्चों को समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन, पुनरावृत्ति एवं आत्मविश्वास बनाए रखने के म...