आजमगढ़, सितम्बर 21 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र में प्रवाहित घाघरा नदी के जल स्तर घटने पर फिर दो लाख 78 हजार 313 क्यूसेक पानी और छोड़ दिया गया। नदी के घटने से बाढ़ पीड़ितों ने जहां राहत की सांस लेनी शुरू कर दी थी,वहीं शारदा, गिरजा, सरयू बैराज से पानी छोड़े जाने से उनकी चिंता बढ़ गई है। रविवार को जलस्तर में 20 से 18 सेमी की कमी दर्ज की गई है। बदरहुआ गेज पर शनिवार को शाम चार बजे नदी का जलस्तर 71.65 मीटर पर था। रविवार को घट कर 71.47 मीटर पर आ गया । इस गेज पर 24 घंटे में 18 सेमी का घटाव दर्ज किया गया है। डिघिया गेज पर शनिवार को शाम चार बजे नदी का जलस्तर 71.00 मीटर पर था। रविवार को घट कर 70.80 मीटर पर आ गया। इस गेज पर 24 घंटे में 20 सेमी का घटाव दर्ज किया गया है । हालाकि नदी अभी भी खतरे के निशान 70.40 मीटर से 40 सेमी. ऊपर बह रही ...