बिजनौर, जुलाई 14 -- सखी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक की उपस्थिति में महिलाओं को ऑर्गेनिक धूप-अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को सखी वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से पूजा हॉस्पिटल स्थित सखी कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रविंद्र काकरान ने महिलाओं को ऑर्गेनिक धूप-अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जिससे वे घर बैठे लघु उद्योग की शुरुआत कर आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संदीप साही ने कहा कि सरकार की ओर से चलाये जा रहे अभियानों में भागीदारी कर महिलाएं घर से ही बदलाव की शुरुआत करें। इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ये अच्छा प्रयास है। एसोसिएशन की स...