मुजफ्फर नगर, जनवरी 15 -- युवती को घर से ले जाकर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।वापस घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने थाने जाकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर मेरी पुत्री को बहका फुसला घर से उठाकर अपने साथ ले गया। गांव में ही एक खाली प्लाट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । सुबह सवेरे पीड़िता रोती बिलखती घर आई और उसने आकर दुष्कर्म की बात बताई। परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी सुहैल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन...