सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय थाना क्षेत्र के हैधनाकला निवासी आकाश मौर्य पुत्र सियाराम मौर्य 20 सितंबर की शाम से लापता हैं। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं,लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। अचानक लापता होने से परिवार के लोग गमगीन हैं। परिजनों के मुताबिक आकाश शाम लगभग पांच बजे घर से निकला था। उसके बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं है। परिजनों ने कहा कि वे जगह-जगह खोजबीन कर चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...