चंदौली, जनवरी 22 -- चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में घर से लापता युवक का गुरुवार की सुबह घर के समीप कुएं से शव उताराया मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन दिन से घर से गायब था। तब से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर नाराज चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की कार्रवाई में जुटी है। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव निवासी उमाशंकर खरवार गांव में ही सिलाई कर जीविकोपार्जन करते है। इनके दो पुत्र अनुज कुमार और दूसरा प्रिंस कुमार है। बड़ा भाई कही प्राइवेट नौकरी करता है। जबकि 19 वर्षीय छोटा बेटा प्रिंस कुमार घर पर ही रहता था। चर्चा है कि प्रिंस किसी बात से घर वालों से नाराज चल रहा था। इसके चलते वह तीन दिन पहले 20 जनवरी को किसी को बिना बताए घर से निकल...