संवाददाता, अक्टूबर 4 -- Jija-Sali Story: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जीजा और उसकी नाबालिग साली के बीच अफेयर का दुखद अंत सामने आया है। दोनों देवराहट थाना क्षेत्र के बेड़ौवा गांव स्थित घर से 25 सितंबर को लापता हो गए थे। हफ्ते भर बाद गुरुवार को जीजा-साली के क्षत-विक्षत शव मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के जंगल में पड़े मिले। आशंका है कि शवों को जानवरों ने नोंचा है। मौके से सल्फास की गोलियां और दो गिलास मिले हैं। वहीं परिजनों की सूचना के बाद भी कार्रवाई न करने पर एसपी ने एसओ देवराहट को निलंबित कर दिया है। राजपुर थाना क्षेत्र के खरतला गांव निवासी 25 वर्षीय उमाकांत निषाद की शादी तीन साल पहले मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव निवासी राम सहाय की बेटी रिंकी उर्फ रूपम से हुई थी। सुसराल आने जाने के दौरान उमाकांत के अपनी 16 साल ...