औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- कुटुंबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपित पूर्व में दर्ज एक गृहभेदन कांड से जुड़े बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी गोधन मुसहर उर्फ अक्षय मुसहर और मनोज मुसहर उर्फ डिंगल मुसहर तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई निवासी अनिल मुसहर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी गए आभूषण भी बरामद किए हैं। बरामद सामान में दो सोने के झुमके, दो जोड़ी चांदी के पायल और एक चांदी का झुमका शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय थे। पुलिस को इनकी गतिविधियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी कर उ...