आरा, दिसम्बर 25 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित जज भड़सरा गांव से एक किशोरी अपने घर से नगदी और कीमती जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इस संबंध में किशोरी की मां ने बिहिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जाते समय किशोरी घर में रखे 10 हजार रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, जिसमें मंगलसूत्र, जुतिया, पायल और कान के झुमके शामिल हैं, अपने साथ ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...