नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईटा वन में रहने वाले दो दोस्तों के मकान से मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी मुकेश के साथ सेक्टर किराए के मकान में रहते हैं। सोमवार की शाम दोनों दोस्त घर के सामने बने पार्क में टहलने के लिए गए थे। घर की कुंडी बंद थी। इसी बीच किसी ने कुंडी खोली और अंदर घुसकर दोनों के मोबाइल, पर्स और घड़ी चोरी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...