पलामू, जुलाई 13 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। यूपीआई ट्रांजैक्शन से लेनदेन करना व्यवसाईयों के लिए हानिकारक सिद्ध होने लगा है। शनिवार को बंद दवा दुकान के मालिक को घर से अपराधियों ने बुलाया और फोन पे मरम्मत करने के बहाने दुकानदार के खाते से 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। यह घटना पलामू जिले के सतबरवा मेलाटांड़ बाजार में हुई है। दुकानदार सुनील कुमार ने पलामू साइबर थाना में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खाते से पैसे की निकासी करने वाले की पहचान की जा रही है। भुक्तभोगी के अनुसार एक कार सवार, सतबरवा के सुनील मेडिकल हॉल पहुंचा, उसने खुद को फोन पे मरम्मत करने वाला बताया और कंपनी का कर्मी होने की जानकारी दी। दुकान बंद रहने पर सुनील के भाई से संपर्क किया और फोन पर बात कर सुनील को दुकान बुलाया। फर्जीवाड़ा करने वाले दो ...