रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- काशीपुर। घर से बिना बताए गई नाबालिक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर उसकी दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गौशाला निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 20 सितंबर की सुबह उसकी 17 वर्षीय बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई और लापता हो गई। जिसको कि उसने नाते रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस के तहरीर के आधार पर नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...