पूर्णिया, जुलाई 9 -- टेटगामा (रानीपतरा), धीरज। टेटगामा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बजरंग बली स्थान के सामने पोखर किनारे साड़ी फेंकी हुई है। लंबे-लंबे बाल बिखरे हैं। कुछ राख भी नजर आए। गांव के लोग कहते हैं यहीं पर टोला के लोगों ने मारपीट के बाद बाबू लाल उरांव और उसके परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जलाया। रविवार देर रात सीता देवी को मायके से बुलाया गया। बाबू लाल उरांव की पत्नी सीता देवी के गाड़ी से उतरते ही करीब सौ लोगों की भीड़ ने उसके परिवार पर हमला बोल दिया। हमला करने वालों में टोला के पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल थी। बाबू लाल उरांव के भाई खूबलाल उरांव की पत्नी रिंकी देवी कहती हैं हमलोगों ने भीड़ को भरसक समझाने का प्रयास किया। वह ऐसा नहीं करें। सुबह मुखिया और सरपंच के पास मामले को लेकर जाएं। मगर लोग जान लेने पर मानो उतारू थे। मृतक ब...