मुरादाबाद, सितम्बर 14 -- मझोला थाना के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी गुरुवार को शाम करीब चार बजे घर से बाजार के लिए निकली थी। उसके बाद से वापस नहीं लौटी। महिला ने आरोप लगाया कि कोई लड़का उसे बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया है। तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। इस संबंध में एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...