बांका, दिसम्बर 30 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बारा गांव से बीते 22 दिसंबर को घर से परीक्षा देने बौंडी जा रही रोहित यादव की 21 वर्षीय पुत्री सिंकु कुमारी लापता हो गई है। परिजन खोज खोज कर परेशान हैं। इस संबंध में सिंकू कुमारी की मां सुनीता देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है की उनकी पुत्री 22 दिसंबर को घर से परीक्षा देने बौंसी जाने के लिए निकली थी। लेकिन अन्य दिन की तरह शाम तक लौटकर घर नहीं आई। खोजबीन काटने पर पता चला की उनकी पुत्री उस दिन बौसी परीक्षा केंद्र पहुंची जो नहीं और लापता हो गई है। सुनीता देवी ने पुलिस सर पुत्री को खोज निकालने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...