चंदौली, सितम्बर 18 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमरसीपुर गांव के पास बुधवार की सुबह सड़क किनारे संदिग्ध हाल में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। युवक मंगलवार की देर शाम को घर से निकला था। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। अतायस्तगंज निवासी 35 वर्षीय यशवंत यादव मंगलवार की देर शाम घर से निकले थे। इसके बाद वह रात में घर नहीं लौटे। मृतक की पत्नी राजमुनी देवी पिछले दो माह से अपने मायके खरांटी, बिहार में रह रही है। सुबह उनका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर सौंप दी है। पिता दुलारे यादव ने बताया कि यशवंत मंगल...