महाराजगंज, दिसम्बर 19 -- महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के महुअवा निवासी रमेश कुमार का 16 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार बीते 16 दिसंबर दिन मंगलवार की शाम करीब चार बजे से लापता है। परिजनों के अनुसार गौरव घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद पिता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिता ने बताया कि गौरव का रंग गोरा, चेहरा लंबा, आंख-नाक सामान्य तथा कद लगभग पांच फीट है। लापता होने के समय उसने काले-सफेद रंग की जैकेट और जींस पहन रखी थी। वहीं बेटे के अचानक लापता होने से परिजन बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...