भभुआ, अगस्त 25 -- (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामपुर प्रखंड के लोहंदी गांव के ग्रामीण सोमवार को समाहरणालय पहुंचे और डीएम के नाम संबोधित आवेदन दिया। ग्रामीणों का कहना था कि रास्ते पर अतिक्रमण करने की शिकायत करने के बाद अतिक्रमणकारी उन्हें घर से निकलने से रोक रहे हैं। इसी का आवेदन देने यहां आए हैं। रास्ता रोके जाने से करीब छह परिवार के सदस्य प्रभावित ाहे रही हैं। इस आशय का आवेदन कुछ माह पहले डीएम को देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई गई थी। डीएम ने आदेश सीओ को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया था। जब अतिक्रमणकारियों को नोटिस मिला तो उनके द्वारा उन्हें घर से निकलने से रोका जा रहा है। वह खेतों की पगडंडियों के सहारे घर निकल रहे थे। लेकिन, उसे भी घेर दिया गया है। इससे वह काफी परेशान हैं। डीएम से मिलने के लिए आए बिगाऊ यादव ने बताया कि तत...