फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कोहरे के मौसम में यात्रा करने से पहले और अपनी यात्रा के दौरान मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखें। घर से निकलने से पहले मौसम विभाग, गूगल मैप्स, ट्रैफिक अलर्ट एवं अन्य डिजिटल माध्यमों से कोहरे व सड़क स्थिति की जानकारी अवश्य लें। यदि कोहरे की चेतावनी है, तो अपनी यात्रा को तब तक के लिए स्थगित दें जब तक कि मौसम साफ न हो जाए। अत्यंत आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें। अगर आप कोहरे में गाड़ी चलाते हुए फंस जाते हैं, तो पूरी सावधानी से गाड़ी चलाएं। कोहरे की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एक बार फिर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि वाहन चालक वाहनों को धीरे-धीरे चलाएं। परिस्थितियों के अनुकूल गति से वाहन चलाएं। घर से निकलने से पहले अपने वाहन की लाइटों की जांचकर लें। अ...