बेगुसराय, जनवरी 16 -- बेगूसराय/सिंघौ,निज संवाददाता। शिक्षा विभाग में पिछले साल सरगर्मी बनी रही। कभी स्कूलों में आमूलचूल व्यवस्था में सुधार करने को लेकर तो कभी स्कूल में शिक्षकों की बहाली को लेकर। लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा रही, वह थी शिक्षकों की तबादले की चर्चा। शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को सहूलियत देने के ख्याल से ऐच्छिक तबादला चाहने वाले टीआरई -1 और टीआरई- 2 के साथ ही नियोजित से विशिष्ट और अन्य कोटि के वैसे शिक्षकों से सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन मांगे थे। इसमें अंतरजिला से लेकर जिला के अंदर तबादला चाहने वाले शिक्षक भी शामिल हैं। पारदर्शिता लाने के ख्याल से शिक्षकों के ट्रांसफर व पोस्टिंग की पूरी प्रक्रिया ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से शुरू की गई थी। साल 2024 दिसंबर माह में एक लाख 9...