संभल, जुलाई 13 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव खिरनी निवासी एक महिला पांच दिन पूर्व घर से पांच वर्षीय बेटी के साथ दवाई लेने के लिए गई थी। शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। महिला के पति को जब किसी अन्य व्यक्ति के साथ जाने का शक हुआ तो उसने रविवार को थाने में तहरीरर दी। पति को शक है कि पत्नी चोरी छिपे मोबाइक इस्तेमाल करती थी। जिससे पति को महिला किसी के साथ चले जाने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...