मिर्जापुर, अगस्त 26 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नदिहार गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। लूसा रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के नदिहार गांव स्थित निराश्रित पशु आश्रय केंद्र के समीप से गुजरे रेलवे लाइन पर सुबह मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मालवाहक चालक ने घटना की सूचना लूसा रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आस-पास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। दोपहर सोशल मीडिया पर शव की फोटो देख क्षेत्र के सतौहा गांव निवासी महे...