फिरोजाबाद, अक्टूबर 2 -- थाना रसूलपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत युवती को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया। थाना रसूलपुर निवासी एक व्यक्ति ने 25 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताए अचानक कहीं चले जाने की तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रसूलपुर महिला उप निरीक्षक अलका रानी ने पुलिस बल के साथ सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर व्यापक चैकिंग की। थाना रसूलपुर मिशन शक्ति टीम गुरुवार को 24 घण्टे के अन्दर युवती को सकुशल बरामद कर लिया। उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...